Sunday, April 12, 2020

 जहरीली शराब के कारण दो की मौत, कई पहुंचे अस्पताल

उत्तर प्रदेश- कानपुर नगर, कानपुर में पहले भी जहरीली शराब पीने से लोगो की मौते हो चुकी है। घटना पर प्रशासन की नींद
खुलती है, लेकिन कुछ ही समय बाद सब सामान्य जो जाता है और अब, जब शहर में लाॅकडाउन जारी है और शराब की दुकाने बंद  है ऐसे में एक बडी घटना कानपुर से सामने आई है, जिसमें एक गांव के प्रधान सहित 6 लोगों की जहरीली शराब पीने के कारण हालत नाजुक हो गयी है, और उन सभी को हैलट अस्पाताल में भर्ती किया गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर प्रभावित लोगों से पूंछतांछ  में जुटे है वहीं एक बार फिर पूरे जनपद में जहरीली शराब को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
            कानपुर के थाना सजेती क्षेत्र के बांव मवई भच्छन में गांव का ही रहने वाला तथा ट्रक चालक अनूप सचान शराब लेकर आया था। बताया जाता है कि रात में उसने कई लोगों के साथ शराब पी। वहीं शनिवार शराब पीने वालो की तबियत बिगडने लगी, जिसके बाद उन्हे गांव के डाक्टर के पास ले जाया गया, वहां से घाटमपुर में भर्ती कराया गया, जहां रविार की सुबह ट्रक चालक अनूप सहिंत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य गंभीर लोगों को हैलट भेजा गया है। मौके पर पहंुची पुलिस गांववालों से पूंछतांछ कर रही है। लोगों ने बताया कि शराब पीने से गांव के प्रधान रणधीर सिंह तथा उसका भतीजा भी बीमार हुआ है। वहीं जानकारी मिली कि गांव में पहले भी जहरीली शराब के कारण मौते हो चुकी है। लाॅकडाउन के दौरान जब सारी शराब की दुकाने बंद है ऐसे मंे जहरीली शराब बनाने वालो का खेल शुरू हो गया है। कानपुर जनपद में जहरीली शराब का यह कोई नया किस्सा नही है। पूर्व में कई बार जहरीली शराब के कारण लोगो की मौते हो चुकी है। पूरे मामले में एसएसपी अनंतदेव तिवारी का कहना है कि चालक अनूप कहीं से शराब लेकर आया था और ग्राम प्रधान त आठ लोगों ने शराब पी, जिसके बाद सभी की तबियत खराब हो गयी। रविवार की सुबह चालक सहित एक अन्य की मौत हो गयी है, मामले की जांच की जा रही है।





HARI OM GUPTA




No comments:

Post a Comment