Saturday, April 11, 2020

जब तक लॉक डाउन चलेगा इंसानियत का किचन जारी रहेगा :हयात जफर हाशमी

कानपुर,एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 21 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद, झकरकटी, चुन्नीगंज, बेगमपुरवा नई बस्ती, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती, दादा नगर बस्ती, जरीब चौकी, फजलगंज, विजय नगर गंदा नाला आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था उसके बाद से 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 10 महिलाएं रोटियां बेलती है।

यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती, साकिब अन्सारी, मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद, फैजान डीके,फिरोज अन्सारी बाबी, कैस अहमद, हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम, शाहीन, बेबी नाज़, रुखसार, मुश्तरी बेगम, जुल्फी, गुलशन, रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जाता है।

 

No comments:

Post a Comment