*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने लोगो से घर में रहकर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से सतर्क रहने की जनता से की अपील ।
ठाकुरगंज एस एस आई वीरपाल सिंह पुलिस बल के साथ बड़ी मुस्तैदी से कर रहे है ड्यूटी।
जो लोग फालतू में घूम रहे लोगो को वापस किया और कुछ लोगो के चालान भी क्या गया। पुलिस के मना करने पर भी जनता मानने को तैयार नही ।
एडीसीपी विकाश चंद्र त्रिपाठी के आदेश पर एसीपी दुर्गा प्रसाद तिवारी , इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एस एस आई वीरपाल सिंह यादव और एस आई ब्रजेश कुमार , हेड कांस्टेबल विनोद कुमार , अरविन्द कुमार शर्मा , कांस्टेबल हरिकेश , कांस्टेबल धर्मात्मा , महिला कांस्टेबल सोनम , महिला कांस्टेबल ममता मौजूद रहे। थाना ठाकुरगंज पुलिस बल के साथ सभी गाड़ियों को चेक करके ही आगे जाने दिया।
No comments:
Post a Comment