Wednesday, April 8, 2020

इंसान भूखा न सोने पाए यही सबकी जिम्मेदारी है ।सुरेश यादव




मुसाफिरखाना ,अमेठी ।कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार की घोषणा के बाद असहायों दिहाड़ी मजदूरों के साथ ही जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद के लिए भददौर ग्राम प्रधान की टीम ने लाक डाउन के नियमो का अनुपालन करते हुए बिस्कुट सब्जियों के साथ ही अन्य वस्तुओं का घर घर पहुंच कर वितरण कर रहे है ।वही संक्रमण को रोकने के लिए ग्राम पंचायत के सभी पुरवों को सेने टाइज कराने का काम शुरू कर दिया है ।

मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत भददौर के युवा प्रधान बृजेश कुमार यादव अपनी टीम के साथ लगातार घर घर पहुंचकर बेसहारों के सहारा बनकर सामने आए हैं ।प्रधान बृजेश यादव व उनके चाचा राजस्वकर्मी सुरेश कुमार यादव लगातार घर घर पहुंचकर साग सब्जी के साथ ही अन्य जरूरी सामानों को लोगों के घर घर पहुँचाकर लाक डाउन के नियमों के पालन की अपील कर रहे है ।इसके साथ ही आम जनता को संक्रमण से बचाने के सभी पुरवों में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के फायदे बता कर जागरूक करने में लगे हुए है ।सुरेश यादव ने बताया कि जरूरतमन्दों की हर सम्भव की जा रही है ।संकट के इस समय का सब लोग मिलजुल कर मुकाबला करेंगे ।कोई भी इंसान भूखा न सोने पाए यही सबकी जिम्मेदारी है ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment