Friday, April 10, 2020

इमानदारी की पेश की मिसाल






*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

मसौली बाराबंकी। हाइवे पर स्थिति यूनियन बैंक  आफ इंडिया शाखा मसौली के बाहर सड़क के किनारे व सड़क पर पड़े मिले दो हजार रूपये शाखा प्रबन्धक को वापस कर जगजीवन ने ईमानदारी का मिसाल पेश किया। बैंककर्मियों ने ईमानदारी की सराहना की है।

यूबीआई की मसौली शाखा में गुरुवार के बाहर पैसे लेकर निकले भुलीगंज कस्बा मसौली निवासी जगजीवन पुत्र मनीराम को दो हजार रुपये सड़क पर पड़े मिले। जगजीवन ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए दो हजार रुपये की धनराशि को शाखा प्रबंधक मनीष कुमार यादव के सौप दिया। थोड़ी देर में परेशान हाल में बैंक पहुँचे दम्पति ने दो हजार रुपये गिर जाने की बात शाखा प्रबंधक को बतायी। शाखा प्रबंधक मनीष यादव ने नसीरनगर निवासी ओमकार पुत्र छोटेलाल को सौप दिया है। अनुसूचित जनजाति के ओमकार ने गिरे हुए पैसे वापस पाकर ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि लॉक डाउन के कारण वैसे ही हम लोग रोजी रोटी के लिए परेशान है दो हजार रूपये गिरजाने से बहुत अफ़सोस था परन्तु पैसा मिल गया जिसके लिए शाखा प्रबंधक व जगजीवन का आभार है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment