Sunday, April 5, 2020

हवाओ के चलते तार टकराने से हुई शार्ट सर्किट लगी आग जान माल सुरक्षित




मनीष मिश्र व्यूरो चीफ़  प्रतापगढ़

जिले के कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत(भैरोगंज) मधुपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लगने से छप्पर जलकर खाक हो गया आग की सूचना पर गांव के लोगो ने मिल कर आग पर काबू पाया ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया राज कुमार सरोज निवासी भैरोगंज मधुपुर के यहां छप्पर में उस समय अचानक आग लग गई जब दोपहर लगभग 12 बजे हवाओ का चलना थोड़ा तेज और छप्पर के पास समरसेबल भी लगा था छप्पर के ऊपर से बिजली का तार गया था तेज हवा के चलते तार आपस में टकरा गया और स्पार्क के द्वारा निकली चिंगारी छप्पर पर गिरी और देखते ही देखते आग छप्पर में फैलने लगी हल्ला गुहार मचाने पर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया साथ ही फायर बिग्रेड को भी सूचित किया गया लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया जिससे राजकुमार सरोज की जान माल को कोई नुकसान नही होने पाया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ग्रामीणों के मुताबिक अगर आग पर काबू न पाया गया होता तो तेज हवाओं के चलते आग के कहर में और भी घर अगल बगल के आ सकते थे जिसके चलते बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।


 

 



 

No comments:

Post a Comment