Sunday, April 12, 2020

हमीरपुर, मेडिकल स्टोर, किराना की दुकानों पर छापेमारी कर कालाबाजारी तथा ओवररेटिंग पर कार्रवाई की जाए - जिलाधिकारी






हमीरपुर - कोरोना वायरस/ कोविड19 के प्रभावी नियंत्रण व बचाव के दृष्टिगत बनी विभिन्न समितियों के  कार्यो व उसकी तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता मे डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे सम्पन हुई। बैठक में जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा की कोविड-19 / कोरोना वायरस के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाउन की वजह से कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए सभी जरूरत मंद लोगों तक भोजन, खाद्यान्न तथा अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा सभी पंजीकृत श्रमिकों के खातों में शीघ्र सहायता राशि को पहुंचाया जायें  तथा डोर टू डोर सब्जी,फल , किराना का सामान डिलीवरी न करने वालो का पंजीयन निरस्त कर / इस कार्य से हटाकर किसी अन्य इच्छुक को इस कार्य हेतु लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि एनजीओ / स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जरूरतमंदों में वितरण हेतु दी जाने वाली भोजन / खाद्य तथा अन्य जरूरत की सामग्री को  किसी भी दशा में सीधे वितरित ना किया जाए।  इसके लिए संबंधित अधिकारियों / तहसील में बने राहत केंद्रों को उपलब्ध कराकर सरकारी मशीनरी / कम्युनिटी किचेन के माध्यम से ही  उक्त सामग्री को बटवाया जाना सुनिश्चित करें । भोजन/ खाद्य सामग्री देने वाले एनजीओ / स्वयंसेवी संगठनों की सूचना संबंधित नगरीय क्षेत्रों ,तहसील, विकासखंड तथा थानों में अनिवार्य रूप से होनी चाहिए । उन्होंने कहा की मंडियों में होने वाले विभिन्न कार्यों को टोकन सिस्टम के माध्यम से सोशल डिस्टेंस  को बरकरार रखते हुए संपादित किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल स्टोर, किराना की दुकानों पर छापेमारी कर कालाबाजारी तथा ओवररेटिंग पर कार्रवाई की जाए तथा सीएम हेल्पलाइन तथा कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर की जाए तथा इसका फीडबैक भी लिया जाए।  उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराया जाए तथा सफाई कार्यो में लगे कार्मिकों हेतु सुरक्षा किट, मास्क आदि अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे तथा नगरीय व  ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई की समुचित प्रबंध रहे इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल/  खुले में  बिना मुँह ढके नहीं रहेगा तथा गौशालाओं में छाया, पानी ,चारा, भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित रहेऔर सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहे  तथा झूठी शिकायत करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने कहा कि कोविड19/ कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस ही सबसे कारगर उपाय है इसके अलावा साफ-सफाई तथा अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इसका सफलतापूर्वक सामना किया जा सकता है । इसके लिए नियमित रूप से हाथ धोकर, अपने चेहरे को ढककर तथा  गर्म पानी के गरारे कर ,हल्दी दूध का सेवनकर तथा मौसमी फल व विटामिन सी से भरपूर फलों का प्रयोग कर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है । उन्होंने कहा कि सभी लोगों द्वारा लॉक डाउन का पालन किया जाए तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उस को अवगत कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी सीडीओ /पीडी, सीएमओ, डीएसओ , सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के  अधिकारी मौजूद रहे। 


 

 



 



No comments:

Post a Comment