दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-गुलशन वेलफ़ेयर सोसायटी कर रही है लोगो की बढ़ चढ़ कर समाज सेवा, निर्धन असहाय गरीब लोगों को वितरण कर रही है राशन ओर भोजन, होम डिलवरी के माध्यम से गरीब लोगों तक पहुच रही है ।जहा देश भर में कोरोना वायरस बीमारी के बाद सम्पूर्ण रूप से लाॅकडाउन कर दिया गया है वही गुलशन वेलफ़ेयर सोसाइटी की पूरी टीम रात दिन के हिसाब ही समाज सेवा करने में जुटी हुई है टीम के राष्टीय महासचिव वसीम खान अपने निजी मत से लोगो के लिए चावल आटा सब्ज़िया ओर अन्य सामान अपने घर पर पैक करा कर लोगो के घरों तक पहुचा रहे । जो देश हित के साथ साथ इंसानियत को भी संदेश ज़िंदा रखे हुए है ऐसे लोग मिसाल है समाज सेवा भाव के लिए।गुलशन वेलफ़ेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय महासचिव वसीम खान कहते है कि लोगो की मदद करो तो दिखावे के लिए नही बल्कि उनकी ज़रूरतों के लिए, हमारी टीम में करीब 12 हज़ार महिलाएं जुड़ी है जो पूरी तरह से इस नेक काम मे सहयोगता निभा रही है हमारा मकसद है कि।लोग भूखे न सोय इस लिए हम उनके घर पर ही खाना बनवा कर पहुचा रहे है साथ ही राशन भी दे रहे है।
राशन पैक करते टीम के लोग।
No comments:
Post a Comment