कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन है,ऐसे में गरीब तबके के लोगों के लिए रोटी जुटाना परेशानी का सबब बन गया है। सूबे में गरीब तबके के लोगों के लिए योगी सरकार ने फ्री राशन देने की भी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है। लेकिन अमेठी जिले के हरदोइया गाँव मे अब कई लोगों को इस बात की दिक्कत है कि राशन वितरक द्वारा उन्हें दो महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में जमकर हंगामा काटा ।
ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया की उन्हें फरवरी और मार्च माह में राशन नहीं दिया गया और हम लोग बहुत मजबूरी में है कोटेदार कहते की हम राशन देंगे,लेकिन नहीं दिए एक महीने का राशन नहीं दिए तो जनता ने माफ कर दिया कि सुधर जाएंगे लेकिन ये सुधरे नहीँ फिर रोक दिए दो महीने का ये राशन नहीं देते गाँव वालों को बहुत दिक्कत है.
हरदोइया गाँव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीराम ने बताया कि हमारे गाँव मे फरवरी माह में आधे गाँव को राशन दिया गया लेकिन आधे गाव को नहीं दिया गया और मार्च माह में बिल्कुल राशन नही दिया गया जिसको लेकर हम लोगों ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी ।
वही पूरे मामले पर सप्लाई इंस्पेक्टर सीताराम का कहना है ग्राम पंचायत हरदोईया की शिकायत ग्राम प्राधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया था इस सम्बंध में विधायक द्वारा भी जांच को लेकर कहा गया था ।मैं छुटटी पर था और बीते सोमवार को मुख्यालय पर आया हूँ चूंकि गाँव में कोई भी घटना घट सकती थी इसलिए मौके पर यहाँ आया हूँ ग्रामीणों और कोटेदार का बयान ले लिया गया है यदि शिकायत की पुष्टि होती है तो नियमानुसार सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment