Tuesday, April 14, 2020

ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले अपने नजदीकी chc और phc पर कराए इलाज ।इमरजेंसी में करे 108,102 का प्रयोग:अधीक्षक सुमन्त सिंह चैहान




केविड 19 के महामारी को देखते हुए जहां पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है इसका प्रभाव कहीं न कहीं हमारे देश में भी दिखाई दे रहा है जिसके प्रभाव को रोकने के लिये और लोगो के बचाव हेतु भारत सरकार के निर्देशन पर देश के सभी प्रान्तों और सभी हिस्सों में लॉक डाउन लगाया गया  है और जिसके पालन के लिये प्रशासन पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करने और घरो में रहने के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए लोगो को जागरूक करती नजर आरही है ।जिससे संक्रमण के प्रभाव को फैलने से रोका जा सके । ऐसे में लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो चुकी है । लोग अपने घरों मेरहने को विवश  हैं ऐसे में जहां शासन का निर्देश यह भी है कि आवश्यक कार्यो में लगे लोगो का न रोका जाए ।इसमें तमाम संस्थाओं को जिला अधिकारी के द्वारा पास निर्गत किया जा चुका है लेकिन एक सवाल यह भी है कि क्षेत्र में मिल रही है सूचनाओं के आधार पर  क्षेत्रों में की जा पुलिसिया बर्बरता भी सुनने में मिल रही है । कोई मरीज इलाज के लिये घर से बाहर निकल रहा है उसे  रोका जा रहा है क्यों ।कई जगह पर पुलिस प्रशासन की बर्बरता भी देखने में आई जहां पर किसी कारणवश आवश्यक कार्य के लिये जब लोग घर से बाहर आए उनका स्वागत लाठियों से किया गया । और कारण बिना पूछे उसको मारना पीटना आरम्भ  कर दिया गया ऐसे में ग्रामीण अंचल के मरीजो को काफी दहशत व्याप्त है । एक सवाल यह भी की प्रशासन इमरजेंसी में आरहे मरीजो का सहयोग करे जिससे वह अपना इलाज करवा सके,इस संबंध में जब सीएससी तुलसीपुर अधीक्षक डॉ सुमन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है शासन और प्रशासन ऐसे कार्यों में पूरा सहयोग कर रही है और लोगो को उचित सुविधाएं दी जा रही हैं। इस सम्बन्ध में अगर कोई दिक्कत आरही तो नजदीकी phc ,shc पहुच कर इलाज करावे और अगर इमरजेंसी हो तो 108,102 का उपयोग करे ।और अगर कोई दिक्कत है तो मुझसे संपर्क करे मैं उच्च अधिकारियों से बात कर समाधान किया जाय गा ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment