पिहानी,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)अब ग्रामीण इलाकों में 14 दिनों से क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की जांच विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों पर की जाएगी। पंडरवा, बेला कपूरपुर, सिमौर सहित कुल 18 क्वारंटाइन केंद्रों पर 14 दिनों से क्वारंटाइन किये गए लोगों की जांच की जाएगी। आगे बात करते हुए अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में जो लोग स्वस्थ होते जाएंगे, उन्हें घर भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर सर्वे कर रही टीम को कुल 21 लोग संदिग्ध मिले। जिसमें से 19 लोग बाहर से आए हैं, जबकि 02 लोगों को बुखार की शिकायत मिली। प्राथमिक जांच में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए। बहरहाल, इन्हें क्वारंटाइन में रखने की तैयारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment