विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन है। गांव-गांव लोग घर में कैद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को सिद्धौर ब्लाक के सेमरांवा ग्राम प्रधान प्रत्याशी सोनू सिंह ने गांव के गरीबों के घर पहुंच कर उन्हें मास्क वितरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रत्याशी ने लोगों को कोरोना संक्रमण से भी अवगत कराते हुए जागरूक किया। कहा कि हाथ धोने से न चूकें। जब भी मौका मिले हाथ को साबुन से तुरंत धुलें। मास्क का प्रयोग नियमित करें। एक दूसरे से वार्ता करने के दौरान एक मीटर की दूरी अवश्य बनाकर रखें। इसमें लापरवाही घातक हो सकती है। इस बीमारी से बचने के लिए हर शख्स को जागरूक होना पड़ेगा और लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करना होगा।
No comments:
Post a Comment