Thursday, April 2, 2020

गोण्डा - ज़रूरतमन्दों को राहत देने के लिए भाजपा ने बढ़ाये हाथ

कोरोना संकट के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी गोण्डा के पदाधिकारी आगे आए।
डाउन लॉक होने की वजह से नगर  क्षेत्र में रहने वाले काफी संख्या में मजदूर, फेरी वाले, ठेलिया चलाने वालों के आगे राशन का  बड़ा संकट आ चुका है। ऐसे में नगर के राधाकुंड , इमामबाड़े, महराजगंज और अहिरान मोहल्ले में  आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों के बीच राशन एवं खाने पीने की सामग्री का वितरण भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों  द्वारा किया गया। खाद्य सामाग्री वितरण करने वालों में मुख्य रूप से  भाजपा जिला महामंत्री अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम जी,  अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फ़ैज़ रज़ा सिद्दीकी, भाजपा नगर महामंत्री दिनेश निषाद जी, भाजपा नगर मंत्री संतोष सिंह जी,ज्ञानेंद्र पाठक जी, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री मोहम्मद लुकमान भाई, नगर अध्यक्ष वली मोहम्मद जी ने गरीबों के बीच राशन का वितरण किया।मोहल्ले के लोगों ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से खाने पीने में उनको बहुत दिक्कते हो रही थी रोज़मर्रा की ज़िंदगी जीने वाले ये लोग बहुत दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहे है राशन वितरण कर गरीबों से आशीर्वाद लेने का काम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने किया है  । भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है जब तक लॉक डाउन खत्म नही हो जाता हम लोग हर रोज़  थोड़ा थोड़ा करके कई ज़रूरतमन्दों के घर तक राशन पहुचाने का काम करते रहेंगे।


No comments:

Post a Comment