Tuesday, April 14, 2020

घर में रहना, बच के रहना , तब ही भारत बनेगा विश्व विजेता :संजय कुमार जान और जहांन दोनों है अनमोल




मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस पूरे विश्व में तबाही मचा चुका है !आज भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन 2 भारत के आम जनता से निवेदन कर देश हित के लिए 3 मई तक बढ़ा दी गई है, और सख्ती बरतने का भी संकेत मिल चुका है!उक्त बातें चम्पारण क्रिकेट ऐशोशिएशन के मुख्य कोच सह श्री साई बाबा ट्रस्ट मोतिहारी के सचिव संजय कुमार ने कही। इसलिए चंपारण वासियों से निवेदन है कि ,इस विकट महामारी कोविड-19 जो कोरोना  के नाम से पूरे दुनिया को घुटने के बल खड़ा कर दिया है! इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है घर में रहना, बच के रहना! मेरे सभी चंपारण के वासियों से अनुरोध है कि, आप लोग ऐसे समय संयम का परिचय दें! आने वाले 20 अप्रैल को मोदी जी के कहना अनुसार, कुछ छूट हम लोगों को मिले, वह भी कोई पॉजिटिव मरीज ना मिले तब, हम आप सभी जनता से आग्रह करते हैं कि, आप लोग घर में ही रहे, क्योंकि जान भी और जहान भी हम दोनों  के लिए अनमोल है !बेवजह लोग सड़क पर घूम रहे हैं ,इसका जिला प्रशासन सख्ती से कानून का पालन करें, जिला प्रशासन से मैं अनुरोध करता हूं! बहुत ही जल्द कोरोनावायरस के आपदा से भारत जीतेगा और विश्व में अपना कीर्तिमान स्थापित करेगा!


 

 



 

No comments:

Post a Comment