Wednesday, April 15, 2020

घर-घर जाकर औषधि का वितरण कर रहेे आयुष विभाग के दल



शिवपुरी, 15 अप्रैल 2020/ जिले में आयुष विभाग द्वारा गठित जिले में 45 दलों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधि का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है। यह औषधि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद करती है। 
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में औषधि वितरण के लिए 1400 दलों एवं जिले में 45 दल गठित किए गए है। जिले में अभी तक सभी ब्लाॅकों में 2 लाख 27 हजार 980 लोगों को औषधि का वितरण किया जा चुका है। जिसमें तहसील शिवपुरी में 44 हजार 218, कोलारस में 13 हजार 596, बदरवास में 30 हजार 932, पिछोर में 47 हजार 870, खनियांधाना में 24 हजार 243, करैरा में 19 हजार 8, पोहरी में 29 हजार 444 एवं तहसील नरवर में 18 हजार 669 लोगों को औषधि का वितरण किया जा चुका है।
डाॅ.अनिल वर्मा ने बताया कि हमारे दल लगातार शहर में एवं ग्रामों में औषधि वितरित कर रहे है। आयुर्वेद औषधि त्रिकुट चुर्ण काढ़े के रूप में, संशमनी वटी तथा हौम्योपैथी औषधि में आर्सेनिक एल्बम-30 का प्रयोग कोरोना के बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में असरकारी है। 

 

 



 

No comments:

Post a Comment