Tuesday, April 7, 2020

 गेंहूँ बाल भून्जते समय चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग 




पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के स्याहीपुरा में मंगलवार दोपहर को गेहूं की बाल भुन्जते समय चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई । झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल भी मौके पर पहुंच गई।  मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

       जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव स्याहीपुरा निवासी कप्तान सिंह अपने परिजनों के साथ गेहूं की फसल काटने के लिए खेत पर गया था। घर पर बच्चे अकेले थे। मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे। झोपड़ी के पास बच्चे गेहूं की बाल भुन्ज  रहे थे। तभी गेंहूँ की बाल भुन्जते समय चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी से आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई सूचना। ग्रामीण पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर आ गई । और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत आग पर काबू पाया। आग लगने से झोपड़ी में रखी बाइक, चारपाई,  बर्तन, कपड़े व अनाज जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। करीब एक लाख रुपये  का नुकसान हो गया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment