माननीय विधायक 301 गौरा प्रभात वर्मा जी द्वारा सराहनीय कार्य। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में अपनी विधायक निधि से एक_करोड़ रुपये व एक_माह_का_वेतन दान करता हूँ जनमानस की रक्षा में मेरा सर्वस्व समर्पित है । विधायक जी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि गौरा विधानसभा मेरे छेत्र मैं एक भी परिवार भूखा न रहे गौरा विधानसभा वासियो के लिए मैं अपना तन मन धन सब समर्पित है।
No comments:
Post a Comment