प्रतापगढ़
लालगंज कोतवाली इलाके के तेजगढ़ के बीडीसी विक्रम सिंह कोरोनो लाॅकडाउन पर गरीबों के लिए मसीहा बने हुए हैं।बीडीसी विक्रम सिंह ने तेजगढ़ मिश्रिरमऊ,सराय लक्ष्मणदेव,मेर का पुरवा मे गरीब असहाय लोगों को इस संकट की घड़ी में खाद्य सामग्री देकर गरीब लोगों का संकट की घड़ी में सहारा बने।बीडीसी विक्रम सिंह का गरीब असहाय लोगों ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment