Tuesday, April 14, 2020

गरीबों के लिए माक्स बना रही शिक्षामित्र रेनू वर्मा




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए माक्स की कमी न आने पाए हर गरीब तक माक्स पहुंच सकें।  जिससे वह अपनी सुरक्षा कर सके इसलिए जनपद की एक शिक्षामित्र स्वयं अपने हाथों से माक्स की सिलाई करके गरीबों तक पहुंचाने का कार्य कर रहीं हैं

विकासखंड हरख के बरैयां गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय पंडरा में शिक्षामित्र के पद पर तैनात रेनू वर्मा इन दिनों कोरोना से निपटने के लिए अपने हाथों से माक्स बनाकर गरीब बच्चों एवं महिलाओं व बुजुर्गों को निशुल्क उपलब्ध करा रही है इस कार्य में उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामशंकर मौर्या भी बहुत सहयोग कर रहे हैं शिक्षामित्र रेनू वर्मा की इस पहल क्षेत्र में खूब सराहनीय की जा रही है कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लग डाउन के चलते वर्तमान समय में सभी विद्यालय बंद है ऐसे में रेनू वर्मा ने खाली समय का सदुपयोग जनहित के कार्य में करते हुए अपनी अल्प कमाई से कुछ धनराशि का व्यय करके लगभग 1000 माक्स तैयार करके अपने प्रधानाध्यापक रामशंकर के सहयोग से परिषदीय विद्यालय में नामांकित बच्चों के घर-घर जाकर उनको निशुल्क माक्स व साबुन वितरण किया और बच्चों सहित ग्रामीणों को भी जागरूक करने का कार्य लगातार कर रही हैं जिसमें इनके पति शिवनाथ वर्मा एक एलआईसी अभिकर्ता है साथ में वह भी इनकी पूरी तरह मदद कर रहे हैं और ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं


 

 



 

No comments:

Post a Comment