Wednesday, April 8, 2020

गरीब की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य - मों हुजैफ 




दैनिक अयोध्या टाइम्स व्यूरो चीफ़ रिपोर्ट प्रतापगढ़

07अप्रैल 2020 को लॉक डाउन के 14वें दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उ.प्र. प्रियंका गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू , CLP लीडर आराधना मिश्र मोना यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के निर्देश पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोंo हुजैफ के नेत्तृत्व में शहर के रेलवे कालोनी भगवा सिप्टैन रोड पड़ाव वार्ड आदि स्थानो पर पहुँचकर दर्जनों गरीब , मज़दूर परिवारों को राशन वितरण किया गया। मों हुजैफ ने कहा कि गरीब की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है, साथ में मुख्य रूप से सनी सिंह माहमूंद अंसारी प्रवीन द्रिवेदि आदि लोग उपस्थिति रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment