Thursday, April 2, 2020

गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन का वितरण





शिवपुरी, 02 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशानुसार सभी अनुविभागों में संबंधित एसडीएम व्यवस्था बना रहे हैं ताकि लोग सुरक्षित रहें। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। इसमें आमजन का भी सहयोग है। परंतु इस दौरान कोई भी गरीब बेसहारा भूखा ना रहे यह भी प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी है और इसी का निर्वहन करते हुए जिला प्रशासन गरीबों को राशन वितरण भी कर रहा है और भूखे लोगों को खाना दिया जा रहा है।
इसमें समाजसेवी और प्रबुद्ध जनों का भी सहयोग मिल रहा है। व्यापारी भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी भूखा ना रहे। गुरुवार को एसडीएम पोहरी पल्लवी वैद्य ने गरीब परिवारों को खाने के पैकेट दिए। साथ ही उन्हें राशन वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि कई परिवार हैं जिन्हें राशन की आवश्यकता थी, उन्हें प्रशासन द्वारा राशन प्रदान किया गया है। शेल्टर होम भी बनाए गए हैं ताकि बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए रुकने की व्यवस्था की जा सके। शेल्टर होम में उनके लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से सभी को भोजन कराया जा रहा है।

 

 



 



No comments:

Post a Comment