कानपुर- जहां पूरे देश में करोना वायरस की महामारी फैली हुई है और पूरा देश इससे लड़ रहा है वहीं पूरे देश में गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन व अन्य सामग्री कई कमेटियों के द्वारा वितरित की जा रही है कानपुर महानगर में गोविंद नगर के रतनलाल नगर क्षेत्र में जैन मंदिर के सामने गायत्री गैलेक्सी अपार्टमेंट की समिति के लोगों ने 1000 भोजन पैकेट बनवा करके जगह-जगह पूरे शहर में गरीबों को वितरित किए, जिससे कि गरीबों के चेहरे भोजन पैकेट पाकर खिल उठे अगर इसी तरह सभी समिति के लोग आगे बढ़कर के इस महामारी में देश का सहयोग करेंगे तो कई घरों को भूखा नहीं सोना पड़ेगा, इस समय का जो दौर चल रहा है उस दौर पर हर व्यक्ति को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए , आरकब में उपस्थित रहे अशोक कुमार खंडूजा ,अनुज सिंह भदौरिया, अजय रस्तोगी ,सुशील दुबे, महेश भाटिया ,पीके अरोड़ा ,राजकुमार खंडूजा ,विनायक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment