Wednesday, April 8, 2020

गांव को किया जा रहा है क्वॉरेंटाइन






जैतपुर महोबा।कुलपहाड़ तहसील के मुढ़ारी गांव में करोना संक्रमण के चलते ग्राम पंचायत के द्वारा गांव के सार्वजनिक स्थानों को सफ़ाई कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा सेनेटाइजर और नालियों एवं जलभराव वाले स्थानों पर फिनायल का किया जा रहा छिड़काव जिससे मच्छर आदि न पनप सकें और स्वक्षता बनी रहे।करोना महामारी को रोकने हेतु ग्रामवासियों और प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर मिश्रा जी के द्वारा गांव के लोगों को अनाउंसमेंट करके रोजाना सावधानियां बरतने हेतु आग्रह व अनुरोध किया जाता है।और लोगो को आगाह कर सतर्क  किया जाता है कि बाहरी विक्रेताओं का कोई भी सामान या सब्जियां ना खरीदे ना ही अपरिचित व्यक्तियों को गांव में प्रवेश करने दे क्योंकि अगर वह व्यक्ति पॉजिटिव कंडीशन में पाया जाता है।तो अन्य कई लोग उसकी चपेट में अा जाएंगे इसलिए हमे सावधानियां बरतनी अति आवश्यक है।जिसके चलते हम इस महामारी की जंग को जीतने में कामयाब हो सकते हैं।


 

 



 



No comments:

Post a Comment