Sunday, April 12, 2020

गांव की दुकानों पर बढ़ी महंगाई आम जनमानस की बनती जा रही मुसीबत





हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के संकट से बचने के लिए सरकार के द्वारा किया गया लाक डाउन गरीबों पर भारी पड़ने लगा है इसका प्रभाव गांव में दुकानों पर बढ़ती महंगाई आम जनमानस की मुसीबत बनती जा रही है जिस पर प्रशासन भी कार्रवाई करने में नाकाम दिखाई दे रहा है


बताते चलें कि गांव की दुकानों पर इन दिनों दैनिक सामग्री पहले से डेढ़ गुना महंगे दामों पर बिक रही है जिससे गांव में गरीबों पर इसकी मार भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है इन दिनों दैनिक मजदूरी वाले लोगों की आय ठप हो गई है जिससे यह महंगी सामग्री भी खरीदने में अब लाले लगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं दुकानदारों की माने तो उनका कहना है कि हम जहां से सामान लाते हैं वहां से हमें भी महंगा ही मिल रहा है तो हमारी मजबूरी है महंगा बेचने की लेकिन अगर इस पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी।


 

 



 



No comments:

Post a Comment