शिवपुरी, 07 अप्रैल 2020/ एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई ने मंगलवार को जरूरतमंदों को खाने के पैकेट और राशन का वितरण किया। टीम में इकाई अध्यक्ष श्री महेश कुमार गर्ग, सचिव श्री जय कुमार जैन सहित श्री के.एन.गोयल, श्री पी.डी. गर्ग, श्री व्ही.के.जैन, श्री जी.एस.गंधर्व एवं श्री महेश शर्मा मौजूद थे।
उक्त टीम द्वारा सुबह गीता पब्लिक स्कूल, फतेहपुर के पास अस्थाई मजदूर जो छत्तीसगढ़ और गुना के आंतरिक अंचल से मजदूरी करने आए है, उन्हें भोजन के पैकेट्स बांटे। कुुुछ लोगों को राशन का वितरण किया गया। साथ ही सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की सलाह दी गई और सभी को बताया कि बार-बार साबुन से हाथ धोएं और स्वच्छता बनाए रखें।
No comments:
Post a Comment