Thursday, April 9, 2020

 एसआर हॉस्पीटल में ईलाज कराने वाले दो लोगों  को मनसुखपुरा पुलिस ने जांच के लिए आगरा भेजा






पिनाहट । आगरा के नामनेर स्थित एसआर हॉस्पिटल में थाना मनसुखपुरा  क्षेत्र के गांव सेहा निवासी एक महिला व एक किशोर का  एस आर हॉस्पिटल में इलाज चला था। एसआर हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद दोनों लोग गांव आए थे। वहीं ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि सेहा गांव में दो लोग खांसी ,  जुकाम व बुखार के  संदिग्ध मरीज  है। और आगरा के एस आर हॉस्पिटल में इलाज चला था ।  सूचना पर पहुंची पुलिस व डॉक्टरों की टीम ने दोनों युवकों को एंबुलेंस से आगरा जिला अस्पताल  जांच के लिए भेज दिया है।क्यो कि इसी हॉस्पीटल के संचालक पिता पुत्र को पॉजिटिव पाया गया है़


 

 



 



No comments:

Post a Comment