कानपुर,108,102 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा हड़ताल किये जाने पर डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन ने निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने को हाथ बढ़ाया है डॉ0मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष मो0इमरान अंसारी ने गत मार्च की अख़बार की खबर को संज्ञान में लेते हुए (जिसमे छापा था की एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जा रहे है) प्रशासन को किसी प्रकार कोविड-19 से लड़ने में असुविधा न हो यह कदम उठाया है,कानपुर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर को निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने के लिए दस चालकों की लिस्ट के साथ ज्ञापन दिया Iसाथ ही मो0इमरान अंसारी ने कहा की जैसा की आज पूरा विश्व COVID-19 से लड़ रहा है और कानपुर प्रशासन भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस वायरस को हराने के लिए काम कर रहा है वहीं दूसरी ओर कानपुर के 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी माँगो को लेकर हड़ताल की घोषणा कर दिया है जो की वर्तमान समय में देश विरोधी और मानवता विरोधी है। जहाँ जिला प्रशासन स्वास्थ सेवा प्रदान करने के लिए काम कर रही है ऐसे समय में एम्बुलेन्स कर्मियों को हड़ताल पर जाना मानवता के खिलाफ है, ऐसे विषम परिस्थिति में हमारी संस्था डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन जो की समय समय पर स्वास्थय व सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ के काम करती रहती है ऐसे वक़्त हमारी संस्था ने निर्णय लिया है की अगर एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाते है तो एम्बुलेन्स चालक 108,102 को सुचारु रूप से चालू करने के लिए 50 एम्बुलेंस चालक निःशुल्क उपलब्ध कराएगी ताकि हमारी संस्था जिला प्रशासन की COVID-19 वायरस से लड़ने में सहयोग दे सके I 10 एम्बुलेंस चालकों की लिस्ट जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित की गई है जो तत्काल प्रभाव से निःशुल्क सेवा के लिये उपलब्ध है, हर्षित गुप्ता, सलमान खान,मो ईदुल अंसारी, दुर्गेश राठौर, शिव कुमार सविता
, शान मोहम्मद, सद्दाम मोहम्मद रिजवान, अभिकृत त्रिपाठी,अली हसन साथ ही हमारी उन एम्बुलेंस कर्मियों और संगठनों से सहानुभूति भी है ऐसे में जिला प्रशासन का साथ दे I
No comments:
Post a Comment