Wednesday, April 1, 2020

दुर्गा कमेटी के लोगों ने गरीब व अनाथ लोगों को करवाया भोजन






पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन होने की वजह से देश में आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मानो मुसीबतों का पहाड़  टूट पड़ा हो इस महामारी के दौरान उन लोगों को अपने खाने के लिए एक वक्त की रोटी जुटा पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है इन गरीब असहाय अनाथ व बेरोजगार लोगो के लिए दुर्गा कमेटी के लोगों ने भोजन बनवाया और उन गरीब लोगो को भोजन पहुंचाया  इस कार्य में कमेटी के सभी लोगो ने  साथ देकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया  कमेटी के लोगों ने बताया कि अब इस कार्यक्रम को तब तक किया जाएगा जब तक देश में लॉक डाउन रहेगा अब से प्रातः ही भोजन बन कर उन गरीबों तक पहुंचाया जाएगा दुर्गा कमेटी के माध्यम से दुर्गा कमेटी के सदस्य रामशरण पप्पू नेता  दिलीप मिश्रा कुलदीप शर्मा नीरज साहू डॉ राजकुमार यादव नवनीत दीक्षित सिद्धांत राणा दीपू मिश्रा सरल गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया । और कमेटी ने एक अपना नंबर भी दिया है जिस कारण अगर किसी भी महान व्यक्ति को इस कार्य में अपना योगदान देना है या फिर भोजन बनवाने में सहयोग करना है तो वह भोजन बनवाने के लिए सहयोग कर सकता है और कमेटी के इस नबर पर 9455 90 7343 संपर्क कर सकता है


 

 



 



No comments:

Post a Comment