Tuesday, April 14, 2020

डॉक्टर ने निजी पैसों से वितरण करवाए मास्क व बिस्किट



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड कछौना के ग्राम सभा कटका के 5 गांव में डॉक्टर ने अपने निजी पैसों से चौकी प्रभारी के साथ मिलकर बुजुर्गों तथा महिलाओं को मास्क वितरण किए तथा बिस्किट भी दिए और उन्हें जागरूक किया


बताते चलें कि कटका ग्रामसभा के मजरा गंभीर पुरवा, बर्रा, पनुवा, गोसवा सहित 5 गांव की ग्राम सभा में 500 मास्क तथा बिस्किट कटका निवासी डॉ मधुकर सिंह उर्फ सतीश सिंह ने अपने निजी खर्च से मंगवा कर पुलिस चौकी बघौली चौराहा चौकी प्रभारी जब्बार खां तथा कांस्टेबल पिंटू सिंह के सहयोग से 55 वर्ष की उम्र से ऊपर वृद्ध महिला एवं पुरुषों को घर घर जाकर उन्हें मास्क लगाकर उसका तरीका बताया तथा साथ में एक बिस्किट भी उपहार स्वरूप वितरण किया


चौकी प्रभारी जब्बार खां ने लोगों को मास्क लगाकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया और सभी वृद्धों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा घरों से बाहर ना निकलने की अपील की और ग्रामीणों से लाख डाउन का पालन करने में सहयोग करने की भी अपील की ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को आश्वासन दिया की किसी भी कीमत पर लाख डाउन का उल्लंघन नहीं करूंगा और ना ही करने दूंगा हम प्रशासन के साथ हैं प्रशासन हमारे सभी के स्वास्थ्य के लिए ही यह परिश्रम कर रहा है इसका हम सभी पूर्णतया पालन करेंगे


इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सहयोग करने में जितेंद्र सिंह ,मनीष कुमार सिंह शिवाकांत यादव ,भूरा महाराज ,पीयूष सिंह ,अर्जुन सिंह अध्यक्ष जनसत्ता दल युवा आदि सभी ने मिलकर मास्क वितरण करवाया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment