Sunday, April 5, 2020

डॉ एस एस सिंह ने  महामारी से बचने के लिए देशवासियों से की अपील




*ब्यूरो रिपोर्ट-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के हसनपुर गाँव मे रहने वाले डॉ एस एस सिंह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन जनसेवा ने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना एक विश्वव्यापी_महामारी है कृप्या इसे हल्के में न लें..आजकल कुछ लोग यह कहते घूमते हैं कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है,जिन्दगी-मौत ईश्वर के हाथ में है, जब मौत आएगी तब कोई नहीं बचा पायेगा।यह अक्षरशः सत्य है।लेकिन यह भी सत्य है कि जिस ईश्वर के हाथ में जिंदगी मौत है उसी ने आपको एक अदद दिमाग भी दे रखा है और इसे यथा-समय प्रयोग करने की आजादी भी दी है, इसका प्रयोग कर आप अपना भला-बुरा सोच कर उचित निर्णय कर सकते हैं।अगर आप इतना भी नहीं कर सकते तो निम्नलिखित तथ्यों पर गौर कीजिए-क्यों सरकार शॉपिंग मॉल, सिनेमा आदि बन्द करके प्रतिदिन करोड़ों के टैक्स का नुकसान सह रही है?क्यों सरकार परीक्षा के समय स्कूल कॉलेज और वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में कार्यालयों को बंद करा कर लाखों शिक्षकों- कर्मचारियों- अधिकारियों को घर बैठाकर वेतन दे रही है रेलगाड़ियों के टिकटों को वापस कराकर यात्रियों को निजी वाहन से चलने की सलाह क्यों दी जा रही है?अभी न समझे तो और जिंदगी मौत के अपने फार्मूले पर अडिग हो तो फिर सोचो-घर मे सांप निकलने पर उसे क्यों मारते हो? घूमने दो मौत होगी तभी काटेगा, क्यों डरते हो? गाड़ी चलाते समय आगे पीछे क्यों देखते हो? मौत आनी होगी तभी कोई घटना होगी या किसी और की मौत आनी होगी तभी कोई आपसे लड़ेगा। गाड़ी मोड़ते समय पीछे क्यों देखते हो? आगे ही देखो या न भी देखो क्या फर्क पड़ता है।रेल या बस से उतरने के लिये स्टेशन या बस स्टॉप की प्रतीक्षा क्यों?  जहां मन करो कूद जाओ मौत नही आनी होगी तो कुछ भी नहीं होगा। नदी पार करते समय पुल या नाव का इंतजार क्यों? सीधे ही चल दो जिंदगी होगी तो कुछ नहीं होगा बिजली के नंगे तारों को छूने के लिये प्लास की क्या जरूरत ऐसे ही पकड़ लिया करो मौत नही आनी होगी तो कुछ नहीं होगा। ये आंखे खोलने के लिये की गई पोस्ट है कृपया अपनी जान और अपने अन्य प्रियजनों की चिन्ता करें और इस महामारी से निपटने में सक्रिय सहयोग करें। अपनी भारतीय सनातन परंपरा को बढ़ावा दें एक-दूसरे से दोनों हाथ-जोड़कर नमस्कार करें न कि हाथ मिलायें। इससे काफी हद तक कोराना को फैलने से रोका जा सकता हैI अफवाह न फैलाएं....सुरक्षित रहें....सुरक्षित रखें। ईश्वर से इस महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना करें॥


 

 



 

No comments:

Post a Comment