Tuesday, April 14, 2020

देश का किसान है महान

मुरादाबाद:- दैनिक अयोध्या टाइम्स 
कोरोना के इस कहर ने पूरे देश को संकट की घड़ी में लाकर खड़ा कर दिया है इस वक्त सभी देशों की हालत बहुत ही खस्ता नजर आ रही है अर्थव्यवस्था भी डगमगा गई है इसी कारण लोगों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बात करें उन गरीब लोगों की  जो रोज कुआं खोदते हैं और पानी पीते हैं लोगों की स्थिति बहुत ही खराब नजर आ रही है ऐसे में किसानों द्वारा जो फसल उगाई गई है वह भी ऐसे खड़ी लहरा रही है लेकिन किसान हिम्मत नहीं हारता है ऐसा ही एक नजारा मुरादाबाद के गांव देबापुर में देखने को मिला जहां पर किसान अपने परिवार के साथ मिलकर गेहूं की फसल को काट रहा है और उसको खुद ही मशीनों द्वारा गेहूं को झाड़ते हुए नजर आ रहा है क्योंकि उसका कहना है कि अगर मैं काम नहीं करूंगा तो मैं अपने बच्चों और उन गरीब लोगों का पेट कैसे पा लूंगा इस दृश्य को हमारी टीम द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया और साथ ही किसानों ने बताया कि उन्हें लॉक डाउन से परेशानियां तो हो रही हैं लेकिन वह परेशानियों को हंसते-हंसते गुजार देंगे क्योंकि हमारे देश पर जो संकट बना हुआ है उसको हम सबको मिलकर ही हराना है क्योंकि बंद रहेगा इंडिया तभी तो संग रहेगा इंडिया जिसमे किसान की इस कड़ी मेहनत को कोई नही देखता क्योंकि किसान भारत देश का मसीहा है उस किसान को तो उसका मेहनताना भी बड़ी चुनौती के बाद मिलता है 
ब्यूरो रिपोर्ट दिव्या कश्यप


No comments:

Post a Comment