Friday, April 10, 2020

चौहान समाज के लोगों ने अपर जिलाधिकारी को दी सहायता राशि




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

कोविड-19 महामारी को लेकर भारत की जनसंख्या भी अब सरकार के कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है कि बहुत से जनप्रतिनिधि व समाजसेवी सरकार के राहत कोष में पैसा डालकर सरकार की मदद करते हुए एक मिसाल देने का काम कर रही है वही बाराबंकी में भी देखने को मिला कि बाराबंकी के चौहान समाज के लोगों ने बाराबंकी के अपर जिला अधिकारी संदीप गुप्ता को ₹11000 की चेक देकर एक मिसाल देने का काम किया है। इसी दौरान राम सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹11000 की धनराशि चौहान समाज की तरफ से दी गई है उन्होंने कहा कि ऐसे ही आगे और भी फंडिंग करने का काम किया जाएगा  तुलसीरा चौहान  ने कहा कि  देश महामारी से जूझ रहा है ऐसी स्थित में चौहान समाज देश के साथ है उन्होंने कहा कि चौहान समाज ने बाराबंकी के अपर जिला अधिकारी संदीप गुप्ता को एक छोटी सी धनराशि देखकर देश की मदद करने का काम किया  है इस दौरान चौहान समाज के जिला अध्यक्ष राम सिंह चौहान एडवोकेट जिला महासचिव तुलसीराम चौहान मुन्ना सिंह चौहान रामसूरत चौहान रूपचंद चौहान चनदरेशचौहान रंजीत चौहान अरविंद चौहान समेत अन्य चौहान मौजूद रहे


 

 



 

No comments:

Post a Comment