Friday, April 10, 2020

बुण्देली धरती पर आग का ताण्डव नृत्य हजारों वीधा की फसल हुई खाक






मौदहा हमीरपुर।बुण्देलखण्ड की धरती मे गर्मी आते ही आग ने अपना ताण्डव नृत्य शुरू कर दिया है।दो दिन में अलग अलग तीन स्थानों में लगी आग में लगभग एक हजार बीधा से अधिक की फसल जलकर खाक हो गई है।जबकि किसानों के आगे परिवार पालने का संकट भी पैदा हो गया है।लेकिन सबसे बड़ी आग आज दोपहर मौदहा तहसील के नरायच, भमौरा और रमना के बीच खडी फसल में लग गई जिससे लगभग सात सौ बीधा की खडी फसल तबाह हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से गिरी चिंगारी से लगी है।आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि किसानों को अपनी फसल से अधिक अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा था।और आग एक मिनट में एक खेत का फासला तय कर रही थी।सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि आग नेशनल हाईवे 34 पर स्थित पेट्रोल पंप की बाउंड्री वाल पर आकर कम हो गई अन्यथा आग से होने वाली तबाही का अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता।इस आग की सबसे बड़ी बात यह रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी हर.बार की तरह इस बार भी विलंब से तो आई लेकिन वही मच्छर मार स्प्रे छिडकाव करने का खिलौना बनकर रह गई और कुछ ही मिनट में पानी समाप्त हो गया।लोगों ने फायर ब्रिगेड पर सबसे अधिक आक्रोश जताया है।फिलहाल आग से होने वाले नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।और क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से हुए नुकसान की जांच करना शुरू कर दिया है।जबकि कल मदारपुर,करहया और छिरका के बीच खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के चलते लगभग ढाई सौ बीधा की फसल जलकर खाक हो गई।वहीं कल ही मौदहा के निकट सिलौली के निकट भी शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लगभग पचास बीधा की फसल जलकर खाक हो गई।अब देखना होगा कि लोगों का परिवार कैसे चलता है।क्योंकि लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो जायेगा।


 

 



 



No comments:

Post a Comment