Saturday, April 4, 2020

भूखों को भोजन खिलाने से अंतर्मन को सुख मिलता हैं- तहसीलदार रामसनेही घाट




*ब्यूरो रिपोर्ट-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी कोरोनावायरस की वजह से लाक डाउन के कारण मजदूर वर्ग बहुत परेशान हैं, रोज कमाने खाने वाले इस लाक डाउन में जैसे तैसे काम चलाकर मोदीजी की मंशा सफल करते हुए कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में बराबर भागेदारी निभा रहे हैं,  मजबूर व हालात के मारे मजदूर वर्ग की मदद हेतु सरकार के साथ-साथ समाजसेवी व समाज के बुद्धिजीवी वर्ग खुल कर मदद को आगे आ रहें हैं,इसी कड़ी में तहसील राम सनेही घाट के उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ला की पहल पर तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने तहसील परिसर में भोजन बनवाकर उसे फिकप में लादकर भिटरिया चौराहे, हरीलाल पुरवा, भानपुर चौराहे, बहरेला, समेत कई स्थानों पर स्वयं पहुंचकर अपने हाथों से हालात के मारे मजबूर मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन खिलाया, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि हम तों केवल माध्यम है सरकार के दिशा-निर्देशों में काम करते हुए समाज की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है ईश्वर जल्द ही इस प्रकोप से मुक्ति प्रदान करेगा,यदि किसी को कोई समस्या है तो मेरे सीयूजी नंबर पर फोन कर सकता है, इस मौके पर तहसील के साथ-साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे,तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के इस महान कार्य की क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के इस महान कार्य की सराहना करते हुए भाकियू नेता शांति भूषण सिंह व आज समाचार पत्र के संवाददाता दिवाकर बाबा ने कहा  कि संकट के इस समय मजबूरो को भोजन खिलाने की इस पुण्य कार्य में सबको हाथ बंटाना चाहिए,


 

 



 

No comments:

Post a Comment