Tuesday, April 7, 2020

भूखों को भोजन और असहाय की मदद करने से अंतरात्मा को सन्तुष्टि मिलती है- सत्या पण्डित




*ब्युरो रिपोर्ट:- जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी सौमैया नगर ग्राम ढकौली स्थित नई बस्ती में रहने वाले भाजपा नेता सत्या पण्डित(विधायक)  ने गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरित किया जिसमें मुख्य रूप से युवा हृदय सम्राट सिद्धौर मण्डल मंत्री अभिजीत चौरसिया व मंडल मंत्री भाजपा बंकी देहात अश्वनी मिश्रा बच्चा महाराज सरदार कंवर सिंह सरदार सतवीर सिंह कालरा उपस्थित रहे सत्या पण्डित ने हमारे संवाददाता जितेंद्र सिंह अन्नू से बताया कि इस महामारी से मन बहोत आहत है आस पास के छेत्रो का लगातार मय सर्वेक्षण करता रहता हूँ कही भी किसी भी ब्यक्ति को इस संकट की घड़ी में कोई परेशानी न आये इसके लिए मय आने युवा साथियों के साथ लगातार घर घर पहुँच कर हर किसी से बात करता रहता हूँ आज हमलोगों ने सैकड़ो गरीबों को भोजन कराया व सभी से अपील करते हुए निवेदन किया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने को निर्देश दिए डॉय हम सभी को उसका पूर्णतः पालन करना है जिससे हमारा आपका परिवार सुरछित और खुशहाल रहे सत्या पण्डित के इस पहल से आस पास के छेत्रो में चर्चा का विषय बन गया लोगो मे तरह तरह की सरहना भी हो रही है सत्या पण्डित ने कहा आज जो भी कुछ मय हूँ ये देन मेरे समाज के हर गरीब की दुआ है मै प्रति वर्ष इस तरह के अक्सर धार्मिक अनुष्ठान भी करता हूँ जिसमें हम अपने आस पास के सैकड़ों गर्व्वब भाइयों को बुलाकर उनका सेवा करते है आज मुझे गर्व है कि हम सभी को एक सेवक के रूप में इस तरह का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मिला है सत्या पण्डित ने यदि इस समाज के लिए और देश के लिए मुझे अपना बलिदान देना पड़े तो मै दे सकता हूँ सत्या पण्डित की इस बात से वहाँ मौजूद लोगों की आंखे नम सी हो गई भोजन करने वहाँ एक बुजुर्ग पहुँचा जिससे हमारे संवाददाता ने कुछ बाते की उसने एक छोटी सी बात कहते हुए कहा हम लोग जब जब किसी संकट में आते है तब तब सत्या पण्डित हम सभी के बीच एक परिवार के जैसे आकर हम अभी की मदद करते है आज 2 वर्ष से लगातार सत्या पण्डित हम सभी की हर तरह की मदद करते है बुजुर्ग ने बात करते हुए यह भी बताया की साहब मय बहोत गरीब हूँ मेरा एक बेटा और 2 बेटियां है जिनको मय अछि शिछा नही दे पा  रहा था लेकिन जब इस बात की जानकारी सत्या बेटा को हुई कि मेरी आर्थिक स्थिति नही ठीक है जिससे मय अपने बच्चो को अच्छी शिछा नही दिला पा रहा हूँ तभी सत्या पण्डित हमारे घर पहुँचे और हमसे कहा कि मै आपका बेटा हूँ इस लिए आज से मेरी जिम्मेदारी है मै आपके बच्चो को आज से अपनी जिम्मेदारी पर शिछा दिलाऊंगा तभी से सत्या पण्डित हमारे तीनों बच्चो की ऊनी तरफ से पढ़ाई करवाते है सर पढ़ाई का खर्च हम सभी का बेटा सत्या पण्डित निर्वाहन करते है


 

 



 

No comments:

Post a Comment