रिपोर्ट - श्रावस्ती विशाल पाठक यह तीन महान व्यक्ति अंबाला से पैदल चलते हुए इन्हें यह तीन व्यक्ति श्रावस्ती और बलरामपुर के बॉर्डर पर पहुंचे तभी इन्हें वहां की पुलिस बलरामपुर श्रावस्ती के चेक पोस्ट पर रोका तथा इन लोगों से पूछताछ हुआ और इनका टेंपरेचर चेक करके और इन लोगों को फिर जाने के लिए बता दिया गया और इन तीनों को खलीलाबाद जाना है पैदल यात्रा कर रहे हैं ना कोई खाना मिलना है ना कोई पानी मिला है यह लोग से पूछा गया कि आप लोग खाना पानी खाओगे तुरंत बोले खाएंगे साहब बहुत दिनों से भूखे हैं और इन्हें भोजन कराया गया तथा इन्हें चेक पोस्ट पर बता दिया गया है कि चेक पोस्ट पर जो कोई भी गाड़ी आएगी उसमें बिठा देना यह अपने घर सुरक्षित पहुंच जाएं
No comments:
Post a Comment