Sunday, April 5, 2020

भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने सीएम डिस्ट्रेस रिलीफ फंड में दिया 1,51000 का चेक   दिया 




देश में फैली महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से राहत एवं बचाव कार्य हेतु "रमाऊ देवी हेमराज वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट" , अयोध्या द्वारा भवदीय ग्रुप की समस्त संस्थाओं जिसमें भवदीय ग्रुप आफ  इंस्टिट्यूशन, भवदीय पब्लिक स्कूल, भवदीय प्रकाशन के समस्त प्रधानाचार्य गण, शिक्षक गण, कर्मचारी गण द्वारा दो दिवस का वेतन राशि तथा प्रबंधन द्वारा सहयोग राशि का चेक मिलाकर ₹151000 राष्ट्रहित में अयोध्या जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को प्रदान किया गया I संस्था के सचिव अवधेश वर्मा ने कहा की कोविड-19 (कोरोना वायरस) से निपटने के लिए हमारी संस्था जो भी  संभव हो सकेगा हम लोग मदद करने को हमेशा तैयार रहेंगे और हमारी लोगों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपने घर में रहकर खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करें I इसी क्रम में  संस्था के सीएमडी  मिश्रीलाल वर्मा  ने  बताया  कि हमारी संस्था द्वारा  जरूरतमंदों को  लंच पैकेट वितरण  की भी व्यवस्था लगातार   कराई जा रही है आज हमारे संस्था  के वाहन को अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया  यह वाहन  पूरे अयोध्या शहर में  घूम घूम कर जहां भी आवश्यकता होगी वहां पर  जरूरतमंदों को  लंच पैकेट का वितरण करेगा  I

इस अवसर पर संस्था के सीएमडी मिश्रीलाल वर्मा, डॉ अवधेश वर्मा सचिव ,डॉ रेनू वर्मा, इं. पी एन वर्मा चेयरमैन, अतुल श्रीवास्तव प्रशासनिक प्रबंधक, डॉ रजनीश श्रीवास्तव ,डॉक्टर संजय कुशवाहा, डॉक्टर शिशिर पांडे, एम ओझा मौजूद रह I


 

 



 

No comments:

Post a Comment