पिनाहट । भदरौली में घटतौली की शिकायत पर भड़के राशन डीलर ने कार्ड धारकों के साथ की अभद्रता । मारपीट का लगाया आरोप । सूचना पर पहुंची पुलिस व खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ।कार्ड धारकों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग ।
जानकारी के अनुसार भदरौली में राशन डीलर कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किलो राशन कम दे रहा था । जिसकी शिकायत कार्ड धारक सुन्दरी देवी अनीता, गुड्डी देवी, दाखश्री , रामसखी , अनोखी, ममता, राधा, कुशमा , सरोज मंजू , सुमन , उषा प्रजापति , द्रोपदी, बृजेश तारब, राजेंद्र सिंह , गजेंद्र सिंह , बबलू ' मोहनलाल , सोनू, लाखन सिंह , विनोद , मुन्ना लाल , हर्ष कुमार , संजय , संतोष ने उप जिलाधिकारी बाह व आपूर्ति निरीक्षक बाह से शिकायत कर दी । आरोप है़ कि शिकायत से राशन डीलर आग बबूला हो गया । और कार्ड धारकों के साथ धक्का मुक्की कर बाहर कर दिया । और राशन नहीं दिया । राशन मांगने पर अभद्रता कर दी । और कार्ड धारकों ने राशन डीलर पर अभद्रता करने व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है़। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी । एसडीएम के आदेश पर जांच करने आपूर्ति निरीक्षक बाह सुनील कुमार भी पहुंच गये ।कार्ड धारकों ने राशन की दुकान निलंबन करने व डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है़ ।
वही इस मामले में आपूर्ति निरीक्षक बाह सुनील कुमार का कहना है़ कि राशन डीलर की घटतौली की जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी बाह को सौप दी है़ ।
No comments:
Post a Comment