वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुये लॉक डाउन के 20 वे दिन भी भारत सेवा न्यास के द्वारा गरीब , निर्धन, विकलांग विधवा असहाय लोगों को खाद्यान्न एवं भोजन वितरण अभियान देश में विभिन्न जगहों पर जारी रहा
भारत सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र पाण्डव ने अवगत कराया कि गरीबों की सेवा का कार्यक्रम लगातार 14 अप्रैल तक जारी रहेगा ।भारत सेवा न्यास द्वारा गरीबो, असहाय ,विधवा, विकलांग, तथा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । अभी तक भारत सेवा न्यास में अपनी टीम के माध्यम से सैकड़ों पात्र लोगों को खाद्य सामग्री देकर राहत पहुंचाई है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा ।खाद्य सामग्री के साथ साथ देश के विभिन्न भागों में सतत भोजन वितरण अभियान जारी है
इसी के तहत आज सोमवार को मथुरा वृंदावन में महानगर सचिव कारे सिंह के माध्यम से लगभग 100 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की तथा मध्य प्रदेश राज्य प्रभारी कृतंजय उपाध्याय ने लगभग 100 लोगों को, झारखंड राज्य प्रभारी सरोज कुमार चौबे के माध्यम से 250 लोगों को, दिल्ली राज्य प्रभारी पी आर सिंह के माध्यम से 500 लोगों को, हरियाणा राज्य प्रभारी अरविंद महिलावत के माध्यम से 300 लोगों को तथा राजस्थान राज्य प्रभारी अमिता सिंह के माध्यम से लगभग 300 गरीब और निर्धन असहाय लोगों को भोजन वितरित कराया
इस पूरे अभियान में उत्तर प्रदेश के संयोजक रुस्तम सिंह लोधी, सह संयोजक इंजीनियर देवेंद्र कुमार अग्रवाल ,प्रदेश संबाद प्रभारी दीपक अवस्थी, महामंत्री संजीव चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री अनुराग पांडे, प्रदेश सचिव अनुपम सिंह ,राजेश सारस्वत, पंकज अग्रवाल, आदि का विशेष योगदान रहा
No comments:
Post a Comment