Thursday, April 2, 2020

भारत सरकार के ट्रेजरी बिलों की नीलामी का कैलेंडर (जून 2020 में समाप्त होने वाली तिमाही के लिए)

भारत सरकार नेभारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श सेजून 2020 में समाप्‍त तिमाही के लिए ट्रेजरी बिल जारी करने के लिए रकम को अधिसूचित करने का निर्णय लिया हैजो इस प्रकार हैं:











































































































ट्रेजरी बिल की नीलामी के लिए अधिसूचित राशि


(1 अप्रैल2020 से 30 जून2020)


(करोड़रुपये में)



नीलामी की तिथि



91 दिन



182 दिन



364 दिन



कुल



08 अप्रैल, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



15 अप्रैल, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



22 अप्रैल, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



29 अप्रैल, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



06 मई, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



13 मई, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



20 मई, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



27 मई, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



03 जून, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



10 जून, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



17 जून, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



24 जून, 2020



10,000



8,000



7,000



25,000



कुल



120,000



96,000



84,000



300,000



2. भारत सरकार/ भारतीय रिजर्व बैंक को सरकार की आवश्यकताओं, बाजार की स्थितियों और अन्य प्रासंगिक कारकों के मद्देनजर ट्रेजरी बिल की नीलामी के लिए अधिसूचित राशि और समय को संशोधित करने का अधिकार होगा। इस प्रकारइस कैलेंडर में परिवर्तन किया जा सकता है जैसे छुट्टियों के कारण ऐसी कोई परिस्थिति उत्‍पन्‍न हुई तो। यदि ऐसा कोई बदलाव किया गया तो नियमित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाएगा।


3. ट्रेजरी बिल की नीलामी भारत सरकार द्वारा दिनांक 27 मार्च, 2018 को जारी सामान्य अधिसूचना संख्या एफ संख्‍या 4(2) - डब्‍ल्‍यू एंड एम / 2018 में निर्दिष्ट नियमों एवं शर्तों और समय-समय पर किए जाने वाले संशोधनों के अधीन होगी।



No comments:

Post a Comment