शाहाबाद(हरदोई) ।(अयोध्या टाइम्स)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लाकडाउन में घर में रहते हुए भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रोली प्रजापति दक्ष ने फेसमास्क स्वयं घर मे रहकर तैयार किये।और जरूरत मंदों को वितरित किए।
भाजपा नेत्री ने लोगों को मॉस्क बांट उन्हें सोशल डिस्टेनसिंग के लिए जागरुक किया।कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रोली ने कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में गरीब एवं जरूरतबन्दों के घरों पर जाकर लोगों को मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होंने लोगों कोरोना के प्रति जागरुक करने तथा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बारे में जागरूक किया।
विद्यार्थी परिषद व बजरंग दल ने मास्क एवं भोजन एवं मास्क का वितरण किया।आज के कार्यक्रम में राहुल राठौर,सह संयोजक बजरंग दल राहुल,नामित सभासद पवन रस्तोगी एवं ऋषभ श्रीवास्तव नगर विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल का सहयोग रहा। आज के कार्यक्रम वितरण हेतु देवेश त्रिवेदी जिला विद्यार्थी प्रमुख ने सहयोग किया लगातार दसवें दिन भी गरीबों की रसोई के द्वारा गरीबों भोजन वितरित कराया गया।
No comments:
Post a Comment