Thursday, April 2, 2020

भाजपा की महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ने राम नवमी में कराया कन्याभोजन




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ :- लखनऊ भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पुष्पा सिंह  पश्चिम 2 और मण्डल उपाध्यक्ष सुष्मिता तिवारी दोनों लोगो के बालागंज पुराना तोप खाना में कन्या भोजन करवाया। कोरोना के चलते महामारी में घर की बच्चीयों को ही कन्याभोजन करवाया।और भगवान से जनता के लिये प्रार्थना की जो कोरोना की महामारी फैली हुई है।  सभी बच्चीयों को भोजन करवा के उनके चरणों को छू के उनका आशीर्वाद लिया।  और उन कन्याओ को वहां से विदा किया । और सबको अपने घर में छोड़वाया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment