अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता
पिनाहट। गुरुवार को थाना बसई अरेला क्षेत्र के बसई अरेला में राशन डीलर द्वारा की जा रही घटतौली पर ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ जमकर हंगामा किया। राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दूसरे दिन बसई अरेला में राशन डीलर राशन बांट रहा था। ग्रामीण बलराम, रामप्रकाश , दामोदर , सोबरन , हरिओम , अमर सिंह , रामसहाय , रामकिशन , राजेंद्र शर्मा व अजय
का आरोप है कि राशन डीलर कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2 किलो राशन कम दे रहा था। जिस पर कार्ड धारकों ने घटतौली का विरोध किया। घटतौली का विरोध करने पर राशन डीलर ने कार्ड धारकों के साथ अभद्रता कर दी। जिस पर कार्ड धारकों ने राशन डीलर के खिलाफ जमकर हंगामा काटा । और विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन डीलर गरीब मजदूरों के हक पर डाका डाल रहा है। ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वही इस मामले में नायब तहसीलदार गौरव कुमार का कहना है़ कि राशन डीलर को नोटिस दिया गया है़ ।
No comments:
Post a Comment