Wednesday, April 1, 2020

बलरामपुर के क्वारंटीन मॉनिटर्स-आज पहले ही दिन घरों में क्वारंटीन किये गए लोगों में से 1997 लोगों की उनके घर पर जाकर पुलिस द्वारा निगरानी




जनपद बलरामपुर में बाहर जनपदों और राज्यों से आये हुए व्यक्तियों, जिनको हाउस क्वारंटीन  (एकांतवास) किया गया है, उनकी दैनिक नियमित और व्यवस्थित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए क्वारंटीन मॉनिटर्स की नई व्यवस्था शुरू की गई है।

आज पहले ही दिन इसके बहुत ही उत्साहजनक परिणाम मिले हैं।

क्वारंटीन मॉनिटर्स

1. जनपद के 13 थानों के 75 चौकियों और हल्कों के लिए दो- दो आरक्षियों की 75 टीमें 75 मोटरसायकिलों के साथ तैयार की गई हैं।2. ये 75 क्वारंटीन मॉनिटर्स टीमें अपने अपने चौकी या हल्का क्षेत्र में *सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घूम घूमकर एकांतवास किये गए व्यक्तियों की निगरानी (अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए) करेंगी।3. 13 थानों की इन 75 टीमों के लिए 13 आरक्षियों और एक इंस्पेक्टर इंचार्ज का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जो इन क्वारंटीन मॉनीटर्स के द्वारा व्हाट्सएप्प पर सुरक्षित दूरी से भेजी गई सेल्फी, घर की लोकेशन, क्वारंटीन रजिस्टर की पीडीएफ फ़ाइल और अन्य विवरण की समीक्षा करके इन मॉनिटर्स की  नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर रहा है।  आज दिनांक 31 मार्च, 2020 को पहले ही दिन इन 75 क्वारंटीन मॉनीटर्स ने कुल 1997 लोगों के घर जाकर उनकी निगरानी की और एकांतवास का सही से अनुपालन करने की हिदायत दी।


 

 



 

No comments:

Post a Comment