शाहाबाद,हरदोई-(अयोध्या टाइम्स) कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश में पिछले 11 दिनों से लॉक डाउन की स्थिति है जिस कारण दैनिक मजदूरों के समक्ष भरण - पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है सरकार द्वारा भी भोजन के इंतजाम किए गए हैं लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे हैं जिस कारण दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी का संकट पैदा हो गया है जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज बजरंग दल के जिला सह संयोजक पवन रस्तोगी ने विशाल गुप्ता , निहाल सिंह व देवेश त्रिवेदी के साथ नगर के मोहल्ला खेड़ा बीबीजई, बरुआ बाजार , चौक में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया । पवन रस्तोगी ने बताया कि बजरंग दल शाहाबाद ने प्रतिदिन 100 लोगों को भोजन वितरण का संकल्प लिया है संगठन के सभी कार्यकर्ता अपने - अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए लॉक डाउन की अवधि तक जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment