Wednesday, April 8, 2020

बैंकों में लगी भीड़ सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीमनगर सैदापुर में स्थित यूनियन बैंक में बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई है यहां पर सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है यह भीड़ 500 तथा ₹1000 के चक्कर में लगी हुई है सरकार के द्वारा आए हुए सहायता राशि में यह पैसे निकालने के उद्देश्य से लोग बड़ी तादात में बैंकों को पहुंच रहे हैं


बताते चलें कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा करीमनगर सैदापुर में महिलाएं ₹500 निकालने के लिए तथा पुरुष ₹1000 मिलने वाली सहायता राशि को निकालने के लिए बड़ी तादाद में बैंकों में जमावड़ा लगाए हुए हैं और इनमें से कुछ लोग बैंक को पता लगाने के लिए जा रहे हैं कि हमारे पैसे खाता पर आए हुए हैं या नहीं ऐसी दशा में करो ना वायरस महामारी के तहत जारी की गई सरकार के द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है और पुलिसकर्मी भी कहां तक गाइडलाइन का पाठ पढ़ाएं वह भी पढ़ा पढ़ा कर थक गए हैं लेकिन यह जनता है कि मानने को तैयार नहीं ऐसे में लगी भीड़ में सामाजिक दूरी नहीं बन पा रही जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम नहीं है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment