Tuesday, April 14, 2020

बैंकों में लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ रहीं धज्जियां



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)जिले के कस्बा पिहानी में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने बाले कोरोना वायरस के मौत के तांडव से निपटने के लिए सोशल डिस्टेसिग सबसे कारगर उपाय है जिसको बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग को विशेष निर्देश दिए गये है इसके बाद भी एसबीआई बैंक जो कि पिहानी कोतवाली के सामने और दूसरी बैंक 200 मीटर की दूरी पर आर्यावर्त बैंक है उसमें उमडी सैकड़ों की भीड़ शासन के निर्देशो की खुले आम धज्जियां उड़ाती रही और स्थानीय पुलिस तमाशा खडी रही। ज्ञात हो कि कोराना संकट के समय में जनधन खाताधारकों के बैंक अकाउंट में शासन द्वारा ₹500 की आर्थिक सहायता भेजी गई है जिसको पाने के लिए इलाके की सभी बैंक शाखाओं में महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है ऐसे में अगर गिनी चुनी बैंक शाखाओं को छोड़ दे तो इलाके की  अधिकतर बैंक शाखाओं मे ग्राहकों के लिए ने सोशल डिस्टेसिग और हैंड वॉश कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं आज कल पिहानी की बैंकों में उमड़ी सैकड़ों की भीड़ सोशल डिस्टेसिग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई पड़ी सोशल डिस्टेसिग के अनुपालन और सुरक्षा के लिए की दृष्टि से बैंक शाखा पर मौजूद पिहानी कोतवाली के पुलिसकर्मी  सरकारी निर्देशों और कर्तव्यों को भुला बैठे या फिर यूं कहें की सैकड़ों की तादाद में मौजूद बैंक ग्राहकों के आगे खाकी मजबूर बेवस और लाचार नजर आई


 

 



 

No comments:

Post a Comment