Friday, April 10, 2020

बहराइच के युवा शेर बप्पा के द्वारा जरुरतमंदो को राहत सामग्री व सूखा राशन कराया उपलब्ध




*मण्डल ब्यूरो रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह "अन्नू"*

उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के निवासी भानू  प्रताप सिंह और अन्य साथियो ने मिलकर आज अपने बहराइच शहर में जरुरतमन्दो को राहत सामग्री वितरित की  और यह प्रण भी लिया कि हमारे यशस्वी शक्तिशाली प्रधानमंत्री द्वारा करोना महामारी को लेकर जो भी निर्णय होगा मैं उस निर्णय को निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य समझ कर निभाऊंगा। हमारे संवाददाता जितेंद्र सिंह अन्नू को अवगत कराते हुए बताया कि मेरा पूरे देशवासियों से निवेदन है कि इतनी कठिन परिस्थितियों में जो हमारे यशस्वी शक्तिशाली प्रधानमंत्री जी ने निर्णय लिया है वह बहुत ही प्रोत्साहन लायक है अतः हम देशवासियों को मोदी जी के जो कि हमारे राजा के रूप में  विराजमान है उनके आदेशों का हम लोगों को पालन करना चाहिए अतः मेरे कुछ भाई बंधु यह सोच रहे हैं की मैं भी अपना योगदान इस करोना वायरस में देना चाहता हूं अतः मेरा उनसे या निवेदन है कि आप लोग अपने घरों में ही रहे क्योंकि यह इस महामारी में सबसे बड़ा योगदान है अंत में मैं यही कहूंगा कि हम सब लोग अपने व्हाट्सएप डीपी और स्टेटस इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसी पुलिस वाले या हमारे किसी डॉक्टर की एक फोटो लगाकर उनको धन्यवाद दें एवं समस्त प्रदेश वासियों से निवेदन है कि चल रही महामारी से सचेत रहने हेतु सतर्क रहें। 

घर मे रहे, सुरक्षित रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment