Friday, April 10, 2020

बावन में तहसीलदार का छापा,दुकानदार भागे



बावन(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स) प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद सिर्फ खाद्य सामग्री,सब्जी ,दवाई ,आदि की दुकानों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही आवश्यक सामग्री को निर्धारित मूल्य पर बेंचने का भी निर्देश दिया था। लेकिन बावन क्षेत्र की सदर बाजार,जगदीशपुर आदि बाज़ारों में अनिमितता की लगातार शिकायतें हो रही थी। दुकानदार न केवल भीड़ लगा रहे थे बल्कि निर्धारित मूल्य से अधिक में सामग्री भी बेंच रहे थे।
इसी सूचना पर शुक्रवार को सदर तहसीलदार रामवीर सिंह ने पूर्ति  निरीक्षक निरीक्षक विवेक सिंह तथा राजस्व निरीक्षक नवनीत शुक्ला के साथ बावन की सदर बाजार में छापा मारा। प्रशासन की टीम देखकर ज्यादातर दुकानदार दुकान बंद करके भाग खड़े हुए जबकि कुछ खुली दुकानों पर टीम ने पहुंचकर दुकानदारों को किसी भी स्तर पर अंकित मूल्य से अधिक पर सामग्री न बेंचने की कड़ी हिदायत दी ।साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए समान बेंचने के लिए कहा। बाजार में मौके पर मौजूद लोगों को भी फटकार लगाई और स्थानीय पुलिस को बिना मतलब के इधर उधर टहलने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा।
इसके अलावा ग्राहकों से कहा कि अगर कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पर समान बेंचता है तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें। इसके अलावा जनता से अपील भी की , की कोई व्यक्ति बिना मतलब घर से न निकले अगर कोई सामान लेना है तो सिर्फ एक व्यक्ति ही बाहर निकले। लॉक डाउन का पालन करने में ही सबका हित है


 

 



 

No comments:

Post a Comment