Thursday, April 2, 2020

अयोध्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक, सरयू घाटों पर भी पसरा सन्नाटा, मंदिरों तक सिमटा श्री राम जन्मोत्सव

श्री रामनवमी परंपरा पर भारी  देश  में फैली  कोरोना महामारी


अयोध्या   अम्बिकानन्द त्रिपाठी


राम नगरी अयोध्या में हजारों वर्षों से होने वाली रामनवमी मेले की परंपरा आज आखिरकार टूट गई  |यह मेला अयोध्या का सबसे खास मिला माना जाता है, रामनवमी पर भगवान श्रीराम का प्राकट्य हुआ था और प्रत्येक वर्ष आज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु व भक्त रामलला के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचते थे लेकिन इस बार कोरोना  महामारी संक्रमण के कारण इस मेले को स्थगित ही नहीं किया बल्कि अयोध्या में होने वाले विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगा दिया गया है। जिसको देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है किसी भी व्यक्ति को अयोध्या में प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा है तो वहीं स्थानीय लोग भी प्रमुख मठ मंदिरों तक नहीं पहुंचे पा रहे हैं।


राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद भगवान श्री राम लला को अस्थाई मंदिर में विराजमान करा दिया गया जिसको लेकर इस बार रामनवमी मेले यानी कि भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को बेहद खास मनाया जाना था जिसको लेकर अयोध्या के मठ मंदिरों को सजाई जाने के साथ ही विभिन्न प्रकार के उत्सव का आयोजन किया जाना था लेकिन देशभर में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए अयोध्या में होने वाले रामनवमी मेला को ही नहीं स्थगित किया बल्कि मंदिरों में होने वाले तमाम वह सभी आयोजनों को भी स्थगित कर दिया गया धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। संतों के मुताबिक अयोध्या तैयार रामनवमी मेला इस बार बड़े ही विशाल और भव्य रुप में मनाए जाने की तैयारी थी लेकिन फैले संक्रमण के कारण इन सभी तैयारियों को स्थगित कर दिया गया । अभिषेक भगवान के गर्भ गृह में जन्मोत्सव के समय भगवान का अभिषेक कर आरती पूजन कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा।


रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक अयोध्या का रामनवमी मेला अनादिकाल से है लेकिन इस बार कोरोना के कारण राम नवमी पर अयोध्या सुनी पड़ी है। जिस प्रकार से पूरी अयोध्या 20 लाख से अधिक भक्तों से भरी होती थी। लेकिन आज यह मेला कोरोना महामारी के कारण वीरान है। यह इतिहास में पहली बार है कि आज  के  दिन पूरी अयोध्या सुनी है। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी ने कहां की जो जहां है वहीं पर भगवान श्री राम लला जन्मोत्सव मनाएं और भगवान से प्रार्थना करें कि  यह  महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जिससे लोगों का कष्ट जल्द से जल्द दूर हो |


No comments:

Post a Comment